ई-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration

 इ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration:- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा e-shram portal का सुभारभ किया गया. ऐसे में बहुत सारे लोगो ये सोच रहे है जानना चाह रहे है की आखिर इ-श्रम कार्ड क्या है? अगर कोई वयकति e-Shram card registration के तहत अपने आप को रजिस्टर करता है तो उसको क्या लाभ होगा. e-Shram Card Online Apply कैसे किया जाता है. सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े चुकी आपको सभी सवालों का जबाब मिल सके. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे शेयर करे और कोई संदेह है तो निचे कमेन्ट सेक्शन में कमेट करके जुरूर पूछ ले.

Post Nameइ-श्रम कार्ड क्या है? e-shram Card Benefit और e-Shram Card Online Apply कैसे करे | NDUW e shram card registration
Post Date26-08-2021 | 21: 57
Post Update Date
Short Info.Recently the e-shram portal was launched by the central government. In such a situation, many people are thinking that they want to know what is e-shram card? If a person registers himself under e-Shram card registration, then what will be the benefit to him. How to apply e-Shram Card Online. All the information has been told through this post.

ई-श्रम कार्ड क्या है? (What is E-shram card)

ई-श्रम कार्ड भारत सरकार के तरह से चलाया गया एक न्यू पोर्टल है जिसका उदेश्य ये है की E-shram Portal के जरिए देश के मजदूरों का राष्ट्रीय स्तर पर एक डेटाबेस तैयार किया जाये और श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी. फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी. सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक ही पहुंचे. सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. जिसका एक यूनिक कार्ड नंबर जारी होगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.

ई-श्रम कार्ड के फायेदे (e-shram Card Benefit)

  • सरकार असगंठित क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं लेकर आएगी या अभी जो भी योजनाएं चल रही है उसका सीधा फायदा ई श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा
  • कोई श्रमित एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जा रहा है तो सरकार को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति कहां जा रहा है और इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किये जायेगे और संभवत हर मदद की जाएगी
  • जब आप कार्ड बनवाएंगे कि तो आपसे पूछा जायेगा की आपने कहां से काम सीखा. अगर आपके पास कोई काम की ज्यादा जानकारी नही है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग भी फ्री में देगी जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी
  • आपके द्वारा दिए गए काम के अनुसार डाटा लेकर कंपनियों के साथ इस डेटा को शेयर करेगी, जिससे कंपनियों की जरूरत पर आपको आपके काम के अनुसार रोजगार मिलने में मदद मिलेगा
  • प्रधान मंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा , जिसके अंतर्गत मजदूरों को 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा
  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों को PM श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ मिलने में मदद मिलेगा
  • केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करेगा. इस कदम से कल्याणकारी योजनाओं की पोर्टेबिलिटी तो होगी ही, मजदूरों को संकट के समय में कई लाभकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा

e-shram Card Registration fee

वैसे तो भारत सरकार ऑनलाइन आवेदने करने के लिए कोई शुल्क नही रखा है. लेकिन आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कार्ड में किसी भी तरफ का डाटा अपडेट करवाते है | तो आपको Rs. 20/- का भुगतान करना होगा अनिवार्य होगा

ई-श्रम कार्ड योग्यता ( e-shram Card eligibility)

  • भारत का निवासी होना जरुरी
  • आयकर डाटा नही होना चाहिए
  • असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा
  • ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • उम्र 16 से 59 होना चाहिए

e-shram Card registration हेतु जरुरी कागजात

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य )
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड/ पानी, बिजली, टेलीफोन बिल्स
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • काम का सर्टिफिकेट

e-shram Card Online Registration कैसे करे

  • e-shram Card Online Registration के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए https://register.eshram.gov.in/ पोर्टल पर जाये
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगे गए सभी जानकारी जैसे की Aadhaar number, Aadhaar linked active mobile Number, और Bank account details number डाले
  • अब दिए गए मोबाइल मोबाइल OTP जायेगा जिसे डालकर वेरीफाई करे ले
  • उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे

e-shram Card Online Download कैसे करे

  • e-shram Card Online Download करने के लिए सबसे पहले अपने आप को रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करे ले
  • जैसे ही फॉर्म को सबमिट करते है तो आपके सामने e-shram Card Download करने का आप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके डाउनलोड कर ले
  • ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरूर एक बार देख ले

e-shram Card Important Link Section



e-shram Card Registration Though CSCClick Here
e-shram Card Registration SelfClick Here
Official WebsiteClick Here

Comments

Popular posts from this blog

SSC GD Constable Recruitment 2021: जीडी कॉन्स्टेबल के साथ BSF में भी हो रहीं बंपर भर्तियां, जानें कब जारी होगा CRPF और CISF का नोटिफिकेश

Haryana ITI Admission Online Form Start